पुरानी ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज अदा कर मुस्लिम समाज ने ईद की खुशियां मनाईं
रतलाम,26 जून (इ खबरटुडे)। ईद का चांद नजर आते ही रविवार को मुस्लिम समाज ने ईद की खुशियां मनाईं। वहीं बोहरा समाज ने रविवार को ईद मनाई और एक दूसरे को गले लगाकर मुबाकरबाद दी। ईद की विशेष नमाज आज सोमवार को सुबह 9 बजे ईदगाह पर पढ़ी गई ।सुबह मस्जिद में विशेष नमाज अदा कर ईद मनाई। इस मौके पर समाज के लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाईंया दीं और गले मिलकर खुशियां मनाईं। मुस्लिम समाज की ओर शहर काजी ने बताया कि रविवार को ईद का चांद नजर आ गया था । जैसे ही ईद का चांद नजर आया तो समाज के लोगों ने आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाईं। इसके साथ ही गरीबों को बराबरी का हक देने के लिए उन्हें जरूरी सामग्री का वितरण किया।
बाजार में रही रौनक
ईद के चलते बाजार में खासी चहल पहल नजर आई। बच्चे जहां नए कपड़े खरीद रहे थे तो लोग सेवइयां और अन्य सामग्री खरीदते हुए नजर आए। इसके अलावा रेडीमेड कपड़े, जूते, चश्मे समेत अन्य सामग्री की दुकानों पर खासी भीड़ नजर आई।