December 26, 2024

पुनर्वास के समुचित इंतजाम करें – कलेक्टर

mayor kambal

महापौर डॉ. यार्दे ने गरीबों को बाटे कम्बल

रतलाम  16 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। गत दिवस रात्री को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं महापौर नगर पालिक निगम डॉ. सुनिता यार्दे ने अर्जुन नगर में पुनर्वासित किये गये परिवारों के हालातों का जायजा लिया। कलेक्टर ने पोलोग्राउण्ड से अर्जुन नगर में बसाये जाने वालों लोगों के लिये बिजली, पानी के साथ ही स्कूल जाने योग्य विद्यार्थियों के लिये स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रवेश कराये जाने हेतु समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने पुनर्वासित परिवारों को शीत लहर से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये।

कलेक्टर ने अर्जुन नगर में बसाये जाने वाले परिवारों के लिये पानी की व्यवस्था और बिजली की व्यवस्था के लिये कनेक्शन दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि बिजली के खम्बो की आवश्यकता हो तो वे लगाये जाये। पानी की व्यवस्था के लिये टंकियॉ रखे जाने के निर्देश दिये। भावी व्यवस्थाओं के मद्देनजर क्षेत्र में पाईप लाईन डाली जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने को भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने एसडीएम सिटी एवं तहसीलदार को वर्तमान परिवारों के साथ ही बजरंग नगर में स्थानांतरित किये गये अन्य परिवारों को भी बसाया जाने हेतु स्थान को चिन्हाकिंत करने एवं उसके समतलीकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर ने पुनर्वासित परिवारों के बच्चों के स्कूल में प्रवेश कराये जाने एवं पोलोग्राउण्ड क्षेत्र में सम्राट अशोक विद्यालय से विद्यार्थियों को अर्जुन नगर के विद्यालय में प्रवेश दिलाये जाने हेतु आवश्यक औपचारिकताएॅ पूर्ण किये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक को निकटस्थ आंगनवाड़ी केन्द्र में प्रवेश दिलाने की कार्यवाही पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने प्रवेशित बच्चों के अनुसार संबंधित स्कूलों के लिये खाद्यान्न कोटा आवंटित करने की कार्यवाही करने को भी निर्देशित किया। कलेक्टर ने क्षेत्र की एएनएम को पुनर्वासित परिवारों के शुन्य से एक वर्ष तक की आयु के बच्चों को समस्त आवश्यक टीके लगाने के भी निर्देश दिये।

बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो सुविधाएॅ नहीं मिलेगी

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने पुनर्वासित किये गये परिवारों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से आंगनवाड़ी केन्द्र एवं विद्यालयों में शिक्षा अध्ययन हेतु भेजे। उन्होने हिदायत दी कि जिन परिवारों के द्वारा शिक्षा अर्जित करने योग्य बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा जायेगा, उन परिवारों को भविष्य में मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं में कटोत्री कर दी जायेगी। सभी परिवारों ने वचन दिया हैं कि वे अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजेगें।

इस अवसर पर एसडीएम शहर रतलाम सुनील कुमार झा, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अंकिता पण्डया एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds