November 25, 2024

पांच हजार की रिश्वत लेते, रंगे हाथों पकडाया विद्युत विभाग का लाइनमेन

रतलाम,13 जनवरी (इ खबरटुडे)। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने पंचेड ग्रिड पर कार्यरत विद्युत विभाग के एक लाइनमेन बंसीदास बैरागी को पांच हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लाइनमेन बैरागी ने एक कृषक को बिजली कनेक्शन काटने का भय बताकर यह रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिपलौदा तहसील के ग्राम धामेडी निवासी नानालाल पाटीदार की गांव में ही आठ बीघा कृषि भूमि है,जिस पर वह ट्यूबवेल से सिंचाई करता है। पंचेड ग्रिड पर पदस्थ लाइनमेन बंसीदास बैरागी ने कृषक नानालाल पाटीदार को ट्यूबवेल की विद्युत आपूर्ति बन्द करने और विद्युत कनेक्शन को अवैध बताकर कनेक्शन काटने का भय बताकर दस हजार रु. की रिश्वत की मांग की। लाइनमेन बैरागी ने नानालाल को इस बात का भी डर दिखाया कि ट्यूबवेल पर लगा विद्युत पंप अधिक पावर का है। लाइनमेन द्वारा लगातार रिश्वत की मांग किए जाने से परेशान नानालाल पाटीदार ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। लोकायुक्त पुलिस की योजनानुसार नानालाल ने सोमवार को लाइनमेन बंसीदास बैरागी को रिश्वत के रुप में पांच हजार रु.दिए और लोकायुक्त पुलिस के दल ने आरोपी बंसीदास बैरागी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बंसीदास बैरागी के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

You may have missed