December 25, 2024

पहले ही प्रयास में राजस्थान की सिविल जज बनी रतलाम की बेटी

IMG-20151218-WA0006
रतलाम 19 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित सिविल जज परीक्षा में रतलाम की बेटी अंकिता चंद्रावत ने पहले ही प्रयास में सफलता का परचम लहराया है। शुक्रवार को जारी मेरिट लिस्ट में 12 वें स्थान पर रही अंकिता ने बिना कोचिंग के यह उपलब्धि हासिल की। इसी वर्ष एलएलबी की शिक्षा पूर्ण कर न्यायिक सेवा में शामिल होने का गौरव भी उन्हें मिला है।

 सफलता पर परिजनों, मित्रों और प्राध्यापकों ने हर्ष जताया
रतलाम जिला न्यायालय में पदस्थ प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस चंद्रावत की बेटी अंकिता को न्यायिक सेवा के संस्कार विरासत में मिले है। उनकी बहन अनुसिंह और बहनोई यशपालसिंह मध्य प्रदेश के सतना में सिविल जज के बतौर कार्यरत है, जबकि छोटी बहन कविता यूको बैंक में तथा बहनोई सूर्यपालसिंह राठौर भी रतलाम में सिविल जज है। अंकिता ने जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से इसी वर्ष एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की और सिविल जज परीक्षा में पहली बार शामिल हुई थी। उनकी सफलता पर परिजनों, मित्रों और प्राध्यापकों ने हर्ष जताया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds