खबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

पहले राउंड के बाद भाजपा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता और जीएस डामो ने ली बड़ी बढ़त

रतलाम/मंदसौर,23 मई (इ खबरटुडे)। मंदसौर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान में भाजपा प्रत्य़ाशी सुधीर गुप्ता ने बड़ी बढ़त बना ली है। वो पहले राउंड में 10 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन से है।

मीनाक्षी राहुल गांधी की करीबी मानी जाती है। मालवा-निमाड़ के आखिरी दौर के प्रचार में राहुल गांधी खुद इस सीट पर मीनाक्षी के समर्थन में सभी लेने भी पहुंचे थे। लेकिन उसका असर नजर नहीं आ रहा है।

भाजपा उम्मीदवार जीएस डामोर 6 हजार वोटों से आगे
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जीएस डामोर ने दूसरे राउंड के बाद 6 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है। बता दें कि इस सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने ही जीत दर्ज की थी।

 

लेकिन इस बार यहां उनका जादू चलता नहीं दिख रहा है। कम से कम शुरुआती रुझान तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के सांतवें चरण में रतलाम लोकसभा सीट पर 75.47 प्रतिशत मतदान हुआ।

Back to top button