पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन समिति सदस्य टेंट भी लगायेगे और आवभगत भी करेगें पर्यटकों की
पर्यटन को बढ़ावा देने धोलावाड़ में प्रशिक्षण कार्यशाला
रतलाम 22 फरवरी(इ खबर टुडे )।इको पर्यटन विकास बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा इको पर्यटन केन्द्रों के संचालन एवं पर्यटकों को सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिये स्थानीय स्तर पर स्थानीय लोगों की क्षमताओं को विकसित करने के लिये जिले में धोलावाड़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण के प्रथम दिवस कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर एवं वनमण्डाधिकारी क्षितिज कुमार की मौजूदगी में मध्यप्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड के मैनेजर अरूण राय द्वारा तीन वन समितियों के सदस्यांे को प्रशिक्षित किया गया। धोलावाड़ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यषाला में वन समिति बायड़ी, वन समिति भोजपुरा एवं वन समिति देवरूण्डी के सदस्यों को धोलावाड़ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों का स्वागत करने, उनके रहने एवं खाने के लिये आवष्यक प्रबंध करने, उन्हे क्षेत्र के घुमने-फिरने लायक स्थानों पर लाने ले जाने और घुमाने फिराने के तौर तरीकों के बारे में आवष्यक प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत होल्डिंग, टेंट लगाने, खोलने, फोल्डिंग फर्निचर का उपयोग करने और बातचीत के सामान्य तौर तरीकों के बारे मंे बताया गया।
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने वनमण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार को धोलावाड़ क्षेत्र में रतलाम पर्यटन विकास परिषद द्वारा पर्यटकों के घुमने-फिरने ओर देखने लायक स्थानों को और आकशित बनाने के साथ ही पर्यटकों को अधिक से अधिक संख्या में आकशित करने की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए नये इंतजामों के बारे में विस्तार से विवराणात्मक जानकारी तैयार करने के निर्देष दिये।