November 18, 2024

परिवार कल्याण की नई तकनीकों के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न

रतलाम 28 मार्च (इ खबरटुडे)।स्वास्थ्य विभाग रतलाम द्वारा परिवार कल्याण की नई तकनीकों के संबंध में आज प्रषिक्षण कार्यक्रम विरियाखेड़ी मंे सम्पन्न किया गया। प्रशिक्षण डाॅ. सोनल ओहरी एवं भारती गेहलोत स्टाफ नर्स द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण देते हुए प्रषिक्षकांे ने बताया कि परिवार कल्याण की नई्र तकनीकों में कन्ट्रोसेप्षन के लिये नया इंजेक्षन लांच किया जायेगा। यह इंजेक्षन दम्पत्ति के चाहने पर हर तीन महिने में परिवार कल्याण (बच्चों के जन्म में अंतर रखने के लिये) लगवाया जायेगा।इंजेक्षन के प्रयोग के सात से दस महिने के बाद संतान चाहने की स्थिति में पुनः दम्पत्ति संतान प्राप्त कर सकेगे। वर्ष २०१७ के दिसम्बर माह तक यह इंजेक्षन शासन द्वारा निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। परिवार कल्याण की नई तकनीक के क्रम में सेंट्रोकोमन नामक ओरलपिल्स के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जायेगा। यह नया साधन नान हारमोनल होने के साथ प्रतिकूल प्रभाव से मुक्त हैं। आठ गोलियों के रूप में मिलने वाले इस साधन को पहले तीन महिने में हफ्ते में दो बार तथा चैथे महिने में हफ्ते में एक बार प्रयोग कर बच्चों में अंतर रखा जा सकेगा।

यह ओरलपिल्स भी दिसम्बर माह में लांच होने की सम्भावना है। उल्लेखनीय हैं कि परिवार कल्याण की स्थायी विधियों में पुरूष परिवार कल्याण आॅपरेषन कराने वाले हितग्राही को तीन हजार रूपये, प्रसव पश्चात सात दिवस के भीतर आॅपरेषन कराने वाली महिला हितग्राही को तीन हजार रूपये, महिला परिवार कल्याण आॅपरेषन कराने वाली महिला हितग्राही को दो हजार रूपये की राषि क्षतिपूर्ति के रूप मंे दी जा रही है। मिषन परिवार विकास अंतर्गत परिवार कल्याण के अस्थायी साधनों के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है।

You may have missed