November 18, 2024

पचास हजार रूपये की राशि स्वीकृत

रतलाम 9 सितम्बर  (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बिलपांक निवासी जफर वली मोहम्मद को पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। उक्त राशि जफर को उसकी पत्नि श्रीमती काजु की जहरीले साप के काटने से मृत्यु हो जाने पर आर.बी.सी. के संशोधित प्रावधानों के अनुसार स्वीकृत की गई है। अधिनस्थ अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये।

 रामेश्वरम यात्रा के लिये 12 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत आगामी 22 सितम्बर से 27 सितम्बर 2015 तक रामेश्वरम के लिये तीर्थयात्री अपना पंजीयन करा सकते है। प्रभारी अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि इच्छुक तीर्थयात्री 12 सितम्बर तक अपने आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करावें।

हाथकरघा हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, विपणन गतिविधियों हेतु आवेदन आंमत्रित
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार एवं उनके मार्गदर्शन में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जिला पंचायत रतलाम द्वारा हाथकरघा हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण एवं विपणन गतिविधियों में लोगों को स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।

ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगा सर्जन कार्यक्रम अंतर्गत 25 लाख रूपये तक के एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत 10 लाख रूपये तक ऋण दिये जाने हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्रधानमंत्री सर्जन कार्यक्रम अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण, हार्टीकल्चर, विपणन गतिविधियों, मसाला उद्योग, आटा मील जैसे क्षेत्रों में स्वरोजगार के इच्छुक आवेदन कर सकते है। योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के 35 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक महिला वर्ग हेतु 35 प्रतिशत का अनुदान दिये जाने का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिले में हथकरघा, हस्तशिल्प, खाद प्रसंस्करण, विपणन गतिविधियों एवं मसाला उद्योग आदि के लिये 10 लाख रूपये तक के प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला विकलांग एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु 30 प्रतिशत की मार्जिन मनी दिये जाने का प्रावधान है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जिला पंचायत रतलाम में सम्पर्क किया जा सकता है।

 आबंटित केरोसीन का 15 सितम्बर तक शत प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करें
जिला आपूर्ति अधिकारी रतलाम द्वारा सितम्बर माह में वितरित किए जाने के लिए केरोसीन का दुकानवार पुर्न:आबंटन जारी किया गया है। उन्होंने बताया है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर 10 सितम्बर तक 75 प्रतिशत एवं 15 सितम्बर तक शत प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। निर्धारित समयावधि में केरोसीन का उठाव नहीं करने एवं अनियमितता करने पर संबंधित केरोसीन डिलर के विरूध्द कार्यवाही की जावेगी। शासकी उचित मूल्य दुकानदार माह में अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवार को माह सितम्बर 2015 में अंत्योदय अन्न परिवार को पॉच लीटर एवं प्राथमिकता परिवारों को प्रति परिवार चार लीटर केरोसीन प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये है।

You may have missed