November 24, 2024

पंचायत निर्वाचन के द्वितीय एवं तृतीय चरण का कार्यक्रम संशोधित

         द्वितीय चरण का मतदान 5 फरवरी और तृतीय चरण का 22 फरवरी को

रतलाम 20 जनवरी (इ खबरटुडे)  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान कार्यक्रम को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने संशोधित किया है।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण के लिए मतदान 5 फरवरी गुरूवार को तथा तृतीय चरण के लिए 22 फरवरी रविवार को प्रातः 7 बजे से अपरांह 3 बजे तक होगा। मतदान केन्द्र पर पंच एवं सरपंच पद के लिए मतगणना मतदान दिवस को ही की जाएगी जबकि जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना क्रमशः 8 फरवरी एवं 25 फरवरी को होगी।

सरपंच एवं पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 9 फरवरी एवं 26 फरवरी को होगी। जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतों का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखण्ड स्तर पर सारणीकरण 27 फरवरी को होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 28 फरवरी शनिवार को होगी।

You may have missed