प्रभारी मंत्री दीपक जोशी एवं ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार श्री तोमर 10 सितम्बर को रतलाम में
रतलाम,09सितम्बर(इ खबर टुडे)। नरेन्द्रसिंह तोमर माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार 10 सितम्बर रविवार को रतलाम भ्रमण पर रहेगे। वे प्रातः 7ः30 बजे इंदौर से सड़क मार्ग से रतलाम के लिये रवाना होगे। प्रातः 10 बजे रतलाम पहुॅचेगें।
प्रातः 11 बजे श्री तोमर चेतन्य काष्यप फाउडेंषन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित होगें। श्री तोमर दोपहर 2ः30 बजे बरबड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित करेगें। वे सायकालं 5 बजे रतलाम से सड़क मार्ग से ही इंदौर के लिये रवाना होगें।
श्री जोशी 10 सितम्बर को प्रातः 08ः45 बजे कार द्वारा देवास से प्रस्थान कर प्रातः 10ः45 बजे रतलाम आयेगे। वे प्रातः 11 बजे नरेन्द्रसिंह तोमर के साथ चेतन्य काष्यप फाउडेंषन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेगें एवं दोपहर 2ः30 बजे बरबड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम में भाग लेकर सायकालं 5 बजे रतलाम से सड़क मार्ग से ही देवास के लिये रवाना होगें।