December 26, 2024

पंचायतों में 191 गाॅव के पानी की समस्या होगी हल

logo NEW1

चार सदस्यों का जापान से दल पहॅूचा ग्राम पंचायत कोटडी

रतलाम 19 सितम्बर(ई ख़बर टुडे)मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के मंदसौर -नीमच सहित रतलाम जिले के लोगों को गांधी सागर बांध की सहज आपूर्ति के लिये छोटी-छोटी पेयजल प्रारम्भ करने के लिये ठोस प्रयास शुरू कर दिये है। योजना को आमलीजामा पहनाने के लिये राज्य सरकार की और से जापान इन्टरनेशन काॅपोरेशन एजेंसी जायका के प्रतिनिधि सदस्यों ने रतलाम जिले की कोटड़ी, ताल पहुॅचकर ग्रामवासियों से चर्चा की।
चर्चा में बैठक के दौरान ग्रामवासियों से प्रतिनिधियों ने पुछा कि गाॅव का पानी खारा या मीठा है। दल के सदस्यों ने ग्राम में स्थित कुओं का निरीक्षण किया। ग्रामीणजनों ने ग्राम की जल संबंधी स्थितियों से जापानी प्रतिनिधियों को अवगत कराया तथा कहा कि इस क्षेत्र में जल स्तर मुख्य रूप से बरसात पर ही निर्भर करता है। ग्रामवासियों ने जापानी प्रतिनिधियों का तहै दिल से स्वागत किया। वही जापानी प्रतिनिधि भी ग्राम में जन सामान्य का प्रेम देखकर धन्यवाद देने लगें। जायका के सदस्यों ने विष्वास दिलाया कि रतलाम जिले के ग्रामों मेें पेयजल समस्या के लिये उनकी और से मदद का प्रयास किया जायेगा। ग्राम पंचायत कोटड़ी की सरपंच रामकन्याबाई ने विभागीय अधिकारियों सहित महमानों का स्वागत किया।
मौके पर विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds