December 24, 2024

नौ माह की नन्ही बच्ची का अपहरण,12 घण्टे में बरामद

kidnap girl

विवाह समारोह से अपहृत हुई थी बच्ची,आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,16 जून(इ खबरटुडे)। स्थानीय डोंगरे नगर में आयोजित एक विवाह समारोह में भाग लेने आए इन्दौर निवासी दम्पत्ति तब सन्न रह गए जब उनकी नौ माह की नन्ही बच्ची घर से गायब हो गई। एक महिला की सतर्कता और पुलिस की सक्रीयता से मात्र बारह घण्टों के भीतर नन्ही बच्ची बिना किसी नुकसान के फिर से बरामद हो गई। पुलिस ने नन्ही बच्ची चुराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गान्धी नगर इन्दौर निवासी गोविन्द पिता प्रहलाद योगी अपनी पत्नी,नौ माह की नन्ही बच्ची और परिजनों सहित रतलाम के डोंगरे नगर स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर आयोजित विवाह समारोह में आया था। सुबह करीब साढे आठ बजे उसकी नन्ही बच्ची कमरे में सो रही थी और अन्य लोग विवाह के कार्यक्रमों में व्यस्त थे। थोडी देर बाद जब विवाह के कार्यक्रम निपटे और सभी लोग भोजन के लिए अन्यत्र स्थान पर जाने के लिए निकलने लगे,तब गोविन्द और उसकी पत्नी को अपनी बच्ची नजर नहीं आई। नन्ही बच्ची की खोजबीन की गई,लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गोविन्द ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई।
इस सनसनीखेज घटना को पुलिस ने एक गंभीर  चुनौती के रुप में लिया और तत्परता से मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को पता चला कि विवाह समारोह की विडीयो रेकार्डिंग की जा रही थी। इस विडीयो रेकार्डिंग का अत्यन्त सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया,तो पता चला कि विवाह समारोह में एक ऐसा अंजान व्यक्ति भी मौजूद था,जिसे कोई नहीं जानता था और जिसे निमंत्रित भी नहीं किया गया था। इस संदिग्ध व्यक्ति की फोटो निकालकर पूरे शहर में सघन तलाशी प्रारंभ कर दी गई।
उधर दूसरी ओर,बच्ची का अपहर्ता,बच्ची कोचुराने के बाद उसे ग्राम सेजावता निवासी अपनी भाभी भंवरबाई पति स्व.पन्नालाल के घर ले गया औव नन्ही बच्ची को अपनी बच्ची बताकर उसे भाभी को सौंप दिया। इसके बाद आरोपी रमेश उर्फ बद्रीलाल पिता मांगीलाल मुनिया निवासी ग्राम खेतलपुर वहां से चला गया। आरोपी रमेश द्वारा नन्ही बच्ची को अपनी बच्ची बताए जाने पर उसकी भाभी को शंका हुई क्योकि वह जानती थी कि रमेश का विवाह नहीं हुआ है। शंका उपजने पर भंवरबाई ने उक्त घटना की जानकारी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने फौरन मौके पर पंहुच कर नन्ही बच्ची को बरामद किया और खेतलपुर में दबिश देकर आरोपी रमेश उर्फ बद्रीलाल को भी धर दबोचा। पुलिस अब रमेश से पूछताछ कर रही है कि उसने किस उद्देश्य से नौ माह की नन्ही बच्ची का अपहरण किया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ.जीके पाठक ने बच्ची के अपहरण की सूचना देने वाली भंवरबाई पति पन्नालाल को सम्मानित करते हुए इस अपहरण काण्ड को उजागर करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds