November 15, 2024

नोटबंदी के बाद ‘नए पाप’ करने वाले नहीं बचेंगे- PM मोदी

अहमदाबाद10 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम का यह दौरा राज्य के उत्तरी हिस्से डीसा में है. पीएम मोदी ने यहां पर आज बनास डेयरी के चीज प्लांट का उद्घाटन किया है जो करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. पीएम मोदी डीसा में एयरपोर्ट के पास ही एक बड़ी सभा को भी संबोधित किया है और विपक्ष पर हमला किया है.

पीएम ने कहा- नोटबंदी के खिलाफ कोई पार्टी नहीं, विरोधी सिर्फ तरीके पर सवाल उठा रहे हैं. राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति होती है, दल से बड़ा देश होता है. ये कठिनाइयां सिर्फ 50 दिन तक रहने वाली हैं. इसके बाद हालात सुधर जाएंगे.संसद में विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी ने कहा- सरकार कहती है कि पीएम बोलने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनको मालूम है उनका झूठ टिक नहीं पाता है. इसलिए वो चर्चा से भाग जाते हैं.

छोटे नोटों और छोटे लोगों की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया

इसलिए उन्होंने लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया इसलिए मैंने जनसभा में बोलने का निर्णय लिया.नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा- देश में 70 साल तक ईमानदारों को लूटा गया. छोटे नोटों और छोटे लोगों की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया. आतंकवादियों को ताकत देता है जाली नोट, सीमा पार क्या हो रहा है सब जानते हैं.पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- गुजराती नहीं बोल रहा क्योंकि देश को भी पता चलना चाहिए कि बनासकांठा में क्या हो रहा है.

आपके बीच में प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, इस धरती के संतान के रूप में आया हूं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- मैं आपके बीच में प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, इस धरती के संतान के रूप में आया हूं. इस मिट्टी ने मुझे बड़ा किया है.पीएम मोदी के इस रैली की तैयारी में प्रदेश बीजेपी की इकाई पिछले एक हफ्ते से लगी हुई है. राज्य सरकार के मंत्री शंकर चौधरी पीएम के इस दौरे को लेकर खास यहां तौर पर डेरा डाले हुए हैं, जो बनास डेयरी के अध्यक्ष भी हैं.
डीसा में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के दोपहर 12.30 बजे के करीब पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से गांधीनगर के लिए रवाना होंगे. गांधीनगर हैलिपैड से वो बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय कमलम जाएंगे, जहां दोपहर बाद 1.30 से 3 बजे के बीच वो पार्टी के प्रमुख अधिकारियों से मिलेंगे, जिसमें गुजरात बीजेपी के सभी विधायकों के अलावा प्रदेश इकाई और सभी जिला इकाइयों से जुड़े अधिकारी होंगे.राज्य के तमाम बोर्ड और निगमों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को भी इस बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ये पहला ही मौका होगा, जब मोदी बीजेपी के गुजरात मुख्यालय में पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने वाले हैं, जिसे स्नेह मिलन का नाम दिया गया है.पीएम मोदी इस बैठक के दौरान न सिर्फ नोटबंदी के फायदे को जनता के बीच ले जाने के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई को सीख देंगे, बल्कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भी संगठन में जान फूंकेंगे. अगर चुनाव रुटीन में हुए, तो यह साल 2017 के नवंबर-दिसंबर महीने में होंगे.

You may have missed