January 23, 2025

नेशनल हाईवे पर 1 दिसंबर तक नहीं लिया जाएगा टोल शुल्क

ujjain bus mejick

नई दिल्ली,24 नवम्बर (इ खबरटुडे)।केंद्र सरकार ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को 2 दिसबंर तक टोल फ्री कर दिया है। इससे पहले सरकार ने 24 नवंबर तक देश के सभी नैशनल हाइवे को टोल फ्री किया था। इसके अलावा 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक बैन हुए पुराने नोट टोल प्लाजा पर स्वीकार किए जाएंगे। नोटबंदी के बाद कैश की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए यह बड़ी राहत है।

8 नवबंर को हुई 500 और 1000 रुपए की नोटबंदी के बाद से अभी तक बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ कम नहीं हुई है। केंद्र सरकार ने इसी के मद्देनजर सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को टैक्स फ्री रखने के अपने आदेश को लगभग एक हफ्ते तक बढ़ा दिया है। हालांकि नैशनल हाइवे को टोल फ्री करने से फायदा तो होगा लेकिन स्टेट हाइवे पर अभी टोल टैक्स लगता रहेगा।

You may have missed