नेपाल में 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका, सिंधुपालचौक में था केंद्र
मध्य नेपाल 19 नवम्बर(इ खबरटुडे)। मध्य नेपाल में आज भूकंप का मामूली झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। इस दौरान किसी प्रकार की क्षति होने की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार पूर्वाहन 10 बजे आए भूकंप के बाद के इस झटके का केंद्र काठमांडू के पूर्व में 45 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में था।
407 झटके दर्ज किए गए हैं
काठमांडू घाटी में भी भूकंप महसूस किया गया। नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से चार या इससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप बाद के कम से कम 407 झटके दर्ज किए गए हैं। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार की क्षति होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।
काठमांडू से 150 किलोमीटर उत्तर में दूर रसुवा जिले में मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस बीच राहत एजेंसियों ने चिंता जताई है कि वे पिछले 50 दिनों से नेपाल-भारत सीमा बंद रहने के कारण विशेषकर हिमालयी क्षेत्र में भूकंप पीड़ितों की मदद करने में समर्थ नहीं हैं।