January 23, 2025

नीमच : जमीन विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

muder rtm

नीमच,19 मार्च(इ खबरटुडे)। जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार लुहारिया चूंडावत गांव में मोतीलाल(60) और भेरूलाल(70) का पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

इस दौरान मंगलवार सुबह यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मोतीलाल ने अपने बड़े भाई को पत्थर उठाकर वार कर दिया।
इसमें भेरूलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपी मोतीलाल को भी हिरासत में ले लिया है। पत्थर से वार की वजह से भेरूलाल के शरीर में गंभीर चोट लगी थी।

You may have missed