January 23, 2025

नींव की खुदाई में ढहा पड़ोसी का मकान, दो बच्चों सहित तीन की मौत

WhatsApp Image 2017-01-16 at 6.04.26 PM

जयपुर,31मई (इ खबरटुडे)।राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। बेगूं में एक मकान के नींव की खुदाई चल रही थी। जिस मकान की खुदाई चल रही थी उसके पास वाला मकान इस खुदाई से ढह गया।

मकान ढहने से उसमें रहने वाले छह लोग इसमें दब गए जिसमें दो बच्चों व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज चल रहा हैं। वहीं अस्पताल में पीड़ितों के परिजनों ने हंगामा भी किया।

परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना देने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं परिजनों का कहना था नींव खुदाई के कार्य के लिए अनुमति भी नहीं थी। फिर भी यह कार्य चल रहा था।

You may have missed