नहीं चला शिवराज का जादू ,सैलाना में किनारे पर पहुंचकर हारी भाजपा की क्रांति
रतलाम,16 अगस्त (इ खबर टुडे )। सैलाना नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार नम्रता राठौर चुनाव जीत गई है। भाजपा की उम्मीदवार और जिला महामंत्री क्रांति जोशी किनारे पर पहुंचकर हारी है। वार्डो के मामले में भाजपा की स्थिति जरूर मजबूत रही है। भाजपा के कब्जे में 15 में से 7 वार्ड आए है।
बुधवार सुबह 9 बजे से सैलाना में मतो की गिनती शुरू हुई। गिनती के लिए 15 टेबले लगी थी, एक ही राउंड में मतो की गिनती करर ली गई। सैलाना चुनाव में कुल 8263 मतदाता थे, जिनमें से 85 प्रतिशत से अधिक ने मतदान में भाग लिया था। अध्यक्ष पद के लिए हुई गणना के अनुसार क्रांति जोशी 144 मतो से चुनाव हार गई है। 15 वार्डो में से भाजपा के खाते में 8, कांग्रेस के खाते में 4 और 3 वार्ड निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में आए है।
किसे मिले कितने वोट
अध्यक्ष पद के लिए- नम्रता जितेंद्र राठौर कांग्रेस- 3307
कांति जोशी भाजपा- 3163
शिवकन्या पाटीदार निर्दलीय- 531
किस वार्ड में कौन पार्षद
वार्ड 1- शांतिलाल पाटीदार कांग्रेस,
वार्ड 2- हेमंत जगदीश निर्दलीय,
वार्ड 3- वर्षा बाबूलाल दाहिमा बीजेपी,
वार्ड 4- सुनीता चंडालिया निर्दलीय,
वार्ड 5- रंजना पाटीदार बीजेपी,
वार्ड 6- उषा पाटीदार बीजेपी
7- चैतन्य शुक्ला कांग्रेस
वार्ड 8- दिलीप भेरूलाल बीजेपी
वार्ड 9- सपना खराड़ी बीजेपी
वार्ड 10- रामप्रसाद चंदेल कांग्रेस
वार्ड 11- ममता पटेल निर्दलीय
वार्ड 12- अनुकूल सोनी बीजेपी
वार्ड 13- हेमलता धबाई कांग्रेस
वार्ड 14- मंगलेश कसेरा बीजेपी
वार्ड 15- संपतबाई बीजेपी