December 25, 2024

नशे की लत के लिए आटो चालक की थी हत्या

neck

उज्जैन,07 सितम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। रविवार को अपरांन्ह चिमनगंज थाना क्षेत्र के उंडासा तालाब के पास माधवपुरा स्टेशन गेट के समीप आटो टेक्सी चालक सचिन पिता हीरालाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

आरोपी समीर उर्फ भैया पिता रफीक एवं मुख्तियार उर्फ इमरान पिता आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नशे की लत की पूर्ति के लिए आटो चालक को लूटने की योजना बनाई और उसी में हत्या को अंजाम दे दिया।

एएसपी रूपेश द्विवेदी के अनुसारग्राम उंडासा तालाब के पास रोड किनारे एक व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़ा होने की सूचना पर कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला मौके पर पहुंची थी। मौके पर मृत अवस्था में मिला युवक सचिन पिता हीरालाल 35 वर्ष निवासी बजरंग नगर निकला था।युवक ऑटो लेकर घर से गया था ।

घटना स्थल से मृतक का ऑटो नहीं मिला था।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश प्रारंभ की।मृतक का आटो पुलिस को कानीपुरा रोड़ पर मिला था।मामले में मुखबिर की सूचना पर समीर उर्फ भैया पिता रफीक शाह अहमदनगर एवं मुख्तियार उर्फ इमरान पिता आजाद मौलाना उम्र 22 साल निवासी यादव नगर आगरा रोड थाना चिमनगंज क्षेत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपी गणों ने बताया कि वे नशे के आदि हैं नशे के लिए खर्चा नहीं होने के चलते उन्होंने लूट की योजना बनाई और आटो चालक सचिन को नशा करते देख साथ लिया।

घटना स्थल पर तीनों ने नशा किया और इसी दौरान लूट के उद्देश्य से छीना झपटी के दौरान दोनों ने मिलकर सचिन की हत्या करना कबूल किया ।पुलिस ने लूटा गया ऑटो क्रमांक एमपी 13 आर 2139 को जप्त किया तथा घटना में प्रयुक्त एक धारदार खंजर जप्त कर लिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds