November 24, 2024

नगर निगम ने तोडी पत्रकार मिश्र की बहुमंजिला इमारत

निजी द्वेषता के चलते स्थगनादेश के बावजूद की गई कार्यवाही

रतलाम,12 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। स्थानीय शाी नगर में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत को आज नगर निगम के अमले द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। भवनस्वामी पत्रकार रमेश मिश्र ने नगर निगम की इस कार्यवाही को न्यायालय की अवमानना और निजी द्वेषता के चलते की गई कार्यवाही बताया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,शाी नगर में पत्रकार रमेश मिश्र को आवंटित भूखण्ड पर बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा भवन निर्माण में नियमों का उल्लंघन करने के मामले में निर्माण को रोकने तथा गिराने का नोटिस दिया गया था। आज नगर निगम के अमले ने जेसीबी मशीनों से भूखण्ड पर बनाए जा रहे बहुमंजिला भवन को गिराने की शुरुआत कर दी। भवन को गिरााने की कार्यवाही नगर निगम के कार्यपालन इंजीनियर एसएस राजावत की देखरेख में की गई।
दूसरी ओर भूखण्ड स्वामी पत्रकार रमेश मिश्र ने निगम की इस कार्यवाही को निजी द्वेषता से की गई कार्यवाही निरुपित किया है। मौके पर पंहुचे पत्रकारों को श्री मिश्र द्वारा न्यायालयीन स्थगनादेश की प्रतियं भी वितरित की। श्री मिश्र के अनुसार,न्यायालय द्वारा स्पष्ट स्थगनादेश के बावजूद निगमायुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा उक्त निर्माण को तोडने के आदेश दिए गए है। यह स्पष्टत: न्यायालय की अवमानना का मामला है। श्री मिश्र का कहना है कि उनके द्वारा निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किए जाने के फलस्वरुप उनके विरुध्द यह कार्यवाही की जा रही है। वे इसके विरुध्द न्यायालय में कार्यवाही करेंगे।

You may have missed