January 24, 2025

नगरीय निकायों के वार्डो का आरक्षण 19 जून को

रतलाम 12 जून(इ खबर टुडे)। जिले के नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका जावरा तथा नगर परिषद आलोट, ताल, बडावदा, पिपलौदा व नामली के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 19 जून को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न होगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी तथा आम नागरिक उपस्थित रह सकते हैं।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने विहित प्राधिकारी के रूप में उक्ताशय की सूचना जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय निकायों के लिए अजा, अजजा, पिछडा वर्ग व महिलाओं के लिए वार्डो का आरक्षण सम्पन्न कराया जाना है। इसके लिए राज्य शासन ने कलेक्टर को उनके अधिकारिता क्षेत्र के नगरीय निकायों के वार्डो का आरक्षण करने के लिए विहित प्राधिकारी घोषित किया है।

You may have missed