December 26, 2024

नक्शे से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का-रतलाम प्रेस क्लब और अन्य सहयोगी संगठन

dsc_0179

-प्रेस क्लब और अन्य सहयोगी संगठनों ने निकाला पैदल मार्च

-हजारों देशभक्तों की भीड़ ने की पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग

रतलाम 20,सितम्बर(इ खबरटुडे)।नक्शे पर से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का.. पाकिस्तान मुर्दाबाद..इन नारों और भावनाओं के साथ मंगलवार सुबह रतलाम प्रेस क्लब और अन्य सहयोगी संगठनों के बैनर तले हजारों की संख्या में देशभक्तों ने रैली निकाली।

पैदल मार्च महाराणा चौक से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर देश के वीर सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।

हिंदु समाज, मुस्लिम समाज, बोहरा समाज, खेल संस्थाओं सहित सैकड़ों आम नागरिक शामिल हुए

रैली में रतलाम प्रेस क्लब, बार एसो.आईएमए.,सरार्फा एसो.,एमआर एसो, लायन्स क्लब, फिजियोथैरेपिस्ट एसो., रोटरी क्लब, व्यापारी, भाजयुमो, कांग्रेस, जिला पंचायत, जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि,जैन समाज, सिंधी समाज, टांक समाज, हिंदु समाज, मुस्लिम समाज, बोहरा समाज, खेल संस्थाओं सहित सैकड़ों आम नागरिक शामिल हुए। हजारों की संख्या में सेना के समर्थन और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पाकिस्तान को करारा जवाब देने के मांग के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया। रैली महाराणा चौक (सैलाना बस स्टैंड चौराहा) से पोस्ट-ऑफिस रोड, लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, जेल रोड, नगर निगम तिराहा, बालाजी मंदिर, छत्रिपुल, कोर्ट चौराहा होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। रास्ते में पूरे समय एकत्रित जनता ने एक स्वर में पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ होश में आओ, भारत माता की जय, हम सब एक हैं, वंदे मातरम और मोदीजी कार्रवाई करो के नारे लगाकर अपना विरोध जताया।

शैतान पड़ोसी को सिखाऐ सबक
रैली ने कलेक्टोरेट पंहुचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कशमीर के ऊरी सेक्टर में शहीद हुए 23 जवानों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए शहर की समस्त जनता की ओर से मांग की गई कि पाकिस्तान जैसे शैतान पड़ोसी के साथ सभी प्रकार के व्यापार पूरी तरह बंद किए जाऐ। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ, सेना को जवाबी कार्रवाई करने की छूट देने की अपील की गई। जनता ने आतंकवाद का समर्थन करने वाले हर व्यक्ति, देश और नेताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये रहे मौजूद
रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चैतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, नेताप्रतिपक्ष निगम यास्मीन शेरानी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवंत भाटी, विष्णु त्रिपाठी, रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष महेंद्र गादिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा, सरार्फा एसो.कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झमक भरगट, संतोष जाट, स्वास्थ समिति प्रभारी भगतसिंह भदोरिया, जवाहर व्यायाम शाला संचालक गौरव जाट, व्यायामशाला सचिव राजीव रावत, गोविंद काकानी, प्रेमलता दवे, अदिति दवेसर, अनिल झालानी, बबीता नागर, प्रीति सोलंकी, विजयसिंह चौहान, इक्का बैलूत, युनूस ताज, अनीता कटारिया, निमिष व्यास, मंसूर अली पाटौदी, हर्ष दशोत्तर, संध्या उपाध्याय, एल्डरमेन देवशंकर पांडे, मदनलाल कटारिया, एसएच मंसूरी, डॉ.अभय ओहरी, डॉ. महेश मौर्य, प्रदीप उपाध्याय, फय्याज मंसूरी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश मूणत, उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, अजीत मेहता, रमेश टांक, वीरेंद्र हीतिया, गषीकुमार शर्मा, अमित निगम, इंगित गुप्ता, सुजीत उपाध्याय, मुबारिक खान, सुधीर जैन, विजय मीणा, भेरूलाल टांक, जितेंद्र सिंह सोलंकी, योगेंद्र शर्मा, राजेश पुरोहित, हरिवंश शर्मा, सौरभ कोठारी, मुकेशपुरी गोस्वामी, देवकीनंदन पंचोली, नरेंद्र जोशी, केके शर्मा, जलज शर्मा, चंद्रप्रकाश सोलंकी, रितेश मेहता, नरेंद्र अग्रवाल, आरिफ कुरैशी, दिव्यराज सिंह, यश शर्मा, राजेश बैरागी, दिलजीत मान, ललित कोठारी, सुनील डागा, नयन डागा, स्वदेश शर्मा, धरम वर्मा आदि मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds