December 26, 2024

धूमधाम से मनाया श्री नागेश्वर एकलिंगनाथ महादेव में अन्नकूट उत्सव

rtm

रतलाम,12 नवंबर (हेमन्त भट्ट/इ खबरटुडे)। श्री नागेश्वर एकलिंगनाथ महादेव मंदिर परिसर गंगा आश्रम पर सोमवार को अन्नकूट उत्सव धार्मिक उल्लास के साथ मनाया। प्रवक्ता हेमन्त भट्ट ने बताया श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के संरक्षक गंगाराम आठमिया के सौजन्य से लाभ पंचमी के अवसर पर हुए अन्नकूट में भगवान का नयनाभिराम श्रृंगार कर व्यंजनों का भोग लगाया गया।महा आरती ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मनकामनेश्वर जोशी, दामोदर जोशी, जितेंद्रप्रकाश भट्ट, अनिल भट्ट, ब्रजेंद्रनंदन मेहता, सुरेश जोशी, बीके भट्ट, भेरूशंकर व्यास, दीनदयाल त्रिवेदी, मनोहरलाल शर्मा, धाकड़ समाज के रामचन्द्र धाकड़ सहित अन्य गणमान्य लोगों ने की। आरती के बाद धर्मालुओं ने बैठकर प्रसादी ग्रहण की। उत्सव में काफी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds