January 23, 2025

धर्मेंद्र के छोटे भाई , अभय देओल के पिता का निधन

ajit_singh

मुंबई,24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।बॉलीवुड एक्टर अभय देओल के पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल का शुक्रवार शाम को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया गया।

भाई के देहांत पर धर्मेंद्र अपने आंसू रोक नहीं पाए। बॉबी देओल, डायरेक्टर अनीज बज्मी, अनु कपूर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां अजित की अंतिम यात्रा में शामिल हुई।

पिछले हफ्ते ही अस्पताल में भर्ती कराया गया
धर्मेंद्र के छोटे भाई अजित सिंह देओल पिछले एक महीने से पित्ताशय में परेशानी के कारण डॉक्टरों की देखरेख में थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हे पिछले हफ्ते ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उन्हे बचाया नहीं जा सका। लेकिन अजित की हालत सुधार ना हो सका। कल शाम वो दुनिया छोड़ गए। अजित के बेटे अभिनेता अभय देओल और भतीजे सनी देओल और बॉबी देओल ने उन्हे अंतिम यात्रा में कंधा दिया।

अजीत सिंह देओल की फैमिली ने बताया कि वह काफी समय से बीमार थे. उन्होंने मुंबई में शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे आखरी सांस ली. अभय देओल के पिता और धर्मेंद्र के छोटे भाई एक्टर-डायरेक्टर अजीत देओल ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 1974 में आई ‘खोटे सिक्के’ 1982 में ‘मेहरबानी’ और 1995 में ‘बरसात’ जैसी हिंदी फिल्में भी की. अजीत सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह नौ बजे मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस में किया गया.

You may have missed