January 23, 2025

धनजी बाई का नोहरा क्षेत्र में धराशायी हुआ बड़ा पेड़, टला बड़ा हादसा

WhatsApp Image 2017-10-26 at 10.30.51 PM

रतलाम,26 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। नगर के धनजी बाई के नोहरे में आज गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे एक पेड़ का बड़ा हिस्सा भर-भरा कर गिर पड़ा। गनीमत रही की जिस समय यह घटना हुई मौके पर कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी.घटना के चलते काफी देर तक जाम लगा रहा। ऐसे में स्कूली बच्चे और अन्य वाहनों में यात्रा कर रहे लोगों को परेशान होना पड़ा।

पेड़ के गिरने से समीप खडा एक एक्टिवा वाहन MP43 DY1855 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । क्षेत्र के रहवासियो ने बताया कि पेड़ हरा ही था और पर किसी को भी इस की वास्तविक स्थति पता नहीं थी। पेड़ के अचानक गिरने से क्षेत्र में काफी समय तक भय का माहौल बना रहा क्यों की पेड़ का जो हिस्सा धराशायी हुआ उसके बिल्कुल नज़दीक से एमपीबी की सर्विस लाइन गुज़र रही थी यदि पेड़ लाइन पर गिरता तो कोई भी जनहानि की घटना हो सकती थी। लेकिन कुछ देर बाद ही सुचना मिलने पर नगर निगम अमला घटना स्थल पर पहुंचा और पेड़ को रास्ते से हटा कर मार्ग दुरस्त किया।

You may have missed