November 15, 2024

दो हजार से अधिक आवासहीनों को मिले आवास

जावरा विधायक डॉ पांडेय ने विकास के विभिन्न मुद्दे उठाए वि.स. में

जावरा/रतलाम 08 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। विगत तीन वर्षों में जावरा विधानसभा क्षेत्र के 2367 आवासहीन परिवारों को विभिन्न योजना के तहत आवास प्रदान किये।इस आशय की जानकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के सवाल पर दी।श्री भार्गव ने बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में 5960 आवासहीन परिवारों को सूचीबद्ध किया गया है।जिसमे से 2367 परिवारों को इंदिरा आवास योजना,होम स्टेड,मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना एवं वनाधिकार योजना के तहत आवास प्रदान किये गए।शेष 3593 परिवारों को आवास प्रदान किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

डायल 100 जैसी व्यवस्था से अपराधों पर त्वरित नियंत्रण में सफलता मिली

विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शासन द्वारा डायल 100 जैसी त्वरित व्यवस्था दिए जाने के फलस्वरूप अपराधों को नियन्त्रित करने में सफलता मिली है।उज्जैन सम्भाग में बीते तीन वर्षों में लगभग 56 हजार से अधिक अपराध कायम हुए है।गृह मंत्री श्री सिंह ने विधायक डॉ पांडेय को बताया कि हालांकि पुलिस बल की कमी है ,उनके बावजूद डायल 100 जैसी व्यवस्था से अपराधों पर त्वरित नियंत्रण में सफलता मिली है।

 

बीते तीन वर्षों में उज्जैन सम्भाग में सबसे अधिक अवैध शराब क्रय विक्रय के 28 हजार से अधिक प्रकरण बनाये गए।अवैध हथियारों के खिलाफ छः हजार से अधिक,मादक पदार्थो के खिलाफ लगभग पौने चार सौ के प्रकरण बनाये गए है।विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न के जवाब में परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यात्री परिवहन के लिए रतलाम परिवहन कार्यालय ने 480 वाहनों को परमिट दिया है।इन वाहनों की फिटनेस और परमिट आदि की समय समय पर चेकिंग की जा रही है।वर्ष 2013 से अब तक रतलाम जिले में 1920 वाहनों की चेकिंग की गयी।जिसमे से 9 वाहनों की फिटनेस निरस्त की गयी है।

जनपद पंचायत पिपलोदा के जर्जर हो रहे भवन की स्वीकृति की बात भी विधायक डॉ पांडेय ने विधानसभा में उठायी।जिसपर पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने स्वीकार किया कि जर्जर हो रहे भवन से अधिकारी,कर्मचारियों को कार्य करने में कठिनाई हो रही है,जिसके लिए कुछ मरम्मत कराई गई है।नवीन भवन को स्वीकृति देने की कार्यवाही की जा रही है।जावरा नगर में बन्द पड़े शुगर मिल में नए उद्योगों के निवेश के डॉ पांडेय के सवाल पर उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के उद्योगपतियों को निवेश के लिए तैयार किया जा रहा है।

शुगर मिल परिसर में नए निवेश के लिए परियोजना बनाई जा रही है।जावरा विधानसभा क्षेत्र में राशन कार्ड धारियों को पात्रता पर्चियां नही मिलने की बात विधायक डॉ पांडेय द्वारा रखी गयी,जिस पर खाद्य मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने बताया कि जावरा विधानसभा के जावरा नगर,पिपलोदा एवं जावरा तहसील अंतर्गत 64348 परिवारों को पात्रता पर्चियां बनायी गयी है।जिन्हें समय पर पर्चियां नही मिली, ऐसे 94 लोगो ने शिकायत की जिसमे से 56 का निराकरण कर पर्चियां प्रदान की गयी,14 परिवार अपात्र रहे तथा शेष 24 परिवारों को पर्चियां प्रदाय की जाना है। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 8102 किसानों और ग्रामीणों की भी पात्रता पर्चियां बनाई जाकर सस्ते दाम पर राशन प्रदान किया गया है।सुखेड़ा में उपमंडी को भूमि आवंटन के डॉ पांडेय के सवाल पर राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा रही है ।शीघ्र निराकरण किया जाएगा।

You may have missed