January 14, 2025

दो बच्चियों का गला घोट मां ने की खुदकुशी की कोशिश

bhopal-kild

भोपाल 10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। राजधानी में मां द्वारा अपनी दो बेटियों की हत्या कर खुदकुशी करने की कोशिश का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। महिला को गंभीर हालात में जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उसने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया।

जानकारी के मुताबिक बिलखिरिया थाना क्षेत्र के सागर बस्ती पठाकर गांव में महिला सविता केवट पति भगत ने दो मासूम बच्चियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया। माना जा रहा है कि आर्थिक स्थिति खराब होने और परिवार में विवाद की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है और महिला की स्थिति बयान देने लायक नहीं है।जेपी अस्पताल में डॉक्टर महिला की हालत पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमिदिया अस्पताल भेज दिया गया है।

You may have missed