November 15, 2024

देश का भविष्य अच्छा – डॉ. सीतासरन शर्मा

रतलाम 07 अगस्त(इ खबरटुडे)।रतलाम जिले कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 1600 बच्चों की संख्या देखकर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहां कि देश का भविष्य अच्छा है। वे यहां प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दे रहे थे।

डॉ.सीतासरन शर्मा ने विद्यार्थियों को आगामी भविष्य के लिये डेर सारी शुभकामनाऐं दी और कहां कि यदि एक शहर में इतनी प्रतिभाऐं हैं तो पुरे देश में इनकी संख्या देश के अच्छे भविष्य को सुनिश्चित करती है। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों के लिये 10वीं के बाद विषय चुनने एवं कक्षा 12वीं के बाद किस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले। इसे लेकर भ्रम की स्थिति रहती है। इसके लिये समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा काउंसलरों को नियुक्त किया जाना चाहिए। अच्छे प्रतिभावान लोगों की राजनैतिक में भी जरूरत है।
कार्यक्रम में खण्डवा सांसद नंद कुमार चौहान ने कहा कि इन्हीं प्रतिभाशाली बच्चों में से कोई अब्दुल कलाम, कल्पना चावला बनेगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि पिछले वर्ष से प्रतिभा शाली बच्चों को सम्मानित किये जाने की परम्परा शुरू की गई है। प्रदेश के मुख्यमत्रंी शिवराजसिंह चौहान द्वारा कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को लेपटाप दिये जा रहे है जो कि एक अनुकरणीय कार्य है। महापौर डॉ. सुनिता यार्दे ने कहा कि आत्मानुशासित बच्चों को ज्ञान की शलाका जगाने का कार्य प्रतिभाशाली बच्चों के सम्मान द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक संगीता चारेल, विधायक जितेन्द्र गेहलोत, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक चौटाला, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डांगा, ओ.सी.जैन आदि उपस्थित रहे। मौके पर राष्ट्र संत श्रीमद् जयन्त सेन सुरीश्वरजी महाराज साहब के कर कमलों से प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुररूकृत किया गया। कार्यक्रम में आई.पी.एस. में चयनित रजत सक्लेचा के माता-पिता नरेश- साधना, भारत में सीए की परीक्षा में नवा स्थान प्राप्त करने वाले सोमेश जैन, माता-पिता नवीन-अनिता का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त काव्या, रिचिता, अजय अंजना, सिद्धार्थ प्रजापत, अनमोल, नरेन्द्र माहेश्वरी, अक्षय चौहान, अंशुल, चित्ररंजना, हितैश, गोपाल सहित लगभग 95 बच्चों का सम्मान किया गया।

विधानसभा के अध्यक्ष डॉ .सीतासरन शर्मा ने किया अहिंसा ग्राम का भ्रमण
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ .सीतासरन शर्मा ने अहिंसा ग्राम का भ्रमण किया। यहां पर रहने वाले लोगों के द्वारा स्वालम्बन की प्रशंसा करते हुए कहां कि अपने आप में नया विचार हैं जिसे बाहर लाने की आवश्यकता है। यहां रहने वाले लोगों से उन्होने आव्हान किया कि आप आत्मनिर्भर होकर स्वयं का मकान क्रय कर सके ऐसी हमारी शुभकामनाऐं है, जो प्रकाश आपने यहां से लिया हैं उसे बाहर भी फैलायें।

कार्यक्रम में विधायक चेतन्य काश्यप ने कहां कि अहिंसा ग्राम सभी जाति समाज के लोगों की उन्नति के ध्येय से बनाया गया हैं। यहां लोग लगभग 12 से 13 सालों से रह रहे है और घर के साथ इनकी जीवन पद्धति भी बदली है। ग्राम में लगभग दस प्रकार के प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है।

You may have missed

This will close in 0 seconds