December 26, 2024

दिल से दुआएं तो हाथों ने बरसाएं फूल

yarde sampark2

डॉ. यार्दे एवं भाजपा प्रत्याशियों का जनसंपर्क में स्वागत

रतलाम 21 नवम्बर ( खबरटुडे)। भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ. श्रीमती सुनीता यार्दे ने शुक्रवार 21 नवम्बर को वार्ड क्र. 16, 21, 44 व 45 में जनसम्पर्क की शुरूआत सुभाष नगर चौराहे से की। यहां उनके साथ वार्ड प्रत्याशी 16 कल्पना छाजेड़, 21 सुशील सिलावट, 44 जाकीर रावटीवाला तथा 45 में ललिता पंवार ने जनसम्पर्क किया।

भाजपा प्रत्याशी खन्नीवाल गली, राजेन्द्र नगर, गौशाला चौराहा, भाम्भीमोहल्ला, पटेल कॉलोनी, खान बावड़ी, सुतारों का वास, लक्कड़ पीठा, सिलावट वास, कांगसी मोहल्ला, गवली मोहल्ला होते हुए बाजना बस स्टैण्ड पर पहुंचे जहां जनसंपर्क का समापन हुआ। इस दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र में डॉ. यार्दे एवं पार्षद प्रत्याशियों का नागरिकों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। जब जनसंपर्क का कारवा शहर के इस घनी आबादी वाले क्षेत्र मंे पहुंचा तो सम्पूर्ण क्षेत्र भाजपा के विजय घोष के जयकारों से गूंज उठा। जनसंपर्क में राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल परिहार, जिला उपाध्यक्ष अशोक चौटाला, ललित कोठारी, अशोक जैन लाला, जौहर हुसैन सैफी, भाजपा नेत्री अनिता कटारिया, आशा उपाध्याय, वसुमती परमार सहित मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शनिवार का जनसंपर्क कार्यक्रम – शनिवार 22 नवम्बर को डॉ. सुनीता यार्दे श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल अन्तर्गत वार्ड क्र. 2, 3 एवं 13 में प्रातः 10 बजे से जनसंपर्क करेंगी। उनके साथ वार्ड भाजपा प्रत्याशी तारा पंचोनिया, भगतसिंह भदौरिया तथा सुशील सेन उपस्थित रहेंगे। जनसंपर्क की शुरूआत डाट की पुलिया से होकर चिस्तियां पब्लिक स्कूल, लक्ष्मणपुरा, पीएण्डटी कॉलोनी, जवाहर नगर सी कॉलोनी, बीमा अस्पताल चौराहा, विनोबा नगर, अम्बे माता मंदिर जवाहर नगर, सखवाल नगर सब्जी मण्डी, अम्बेडकर नगर, सज्जन मिल के सामने से गुजरात स्वीट्स पर समापन होगा। जबकि शनिवार शाम 3 बजे वे वार्ड क्र. 30 भाजपा पार्षद प्रत्याशी दिनेश पटेल, 31 श्रीमती साधना केथवास के साथ जनसंपर्क की शुरूआत डोसीगांव से कर जावरा रोड शीतला माता मंदिर, अम्बेडकर नगर, सुंदरलाल की चाल, रामेश्वर मंदिर, मोहन प्रसाद की चाल, रहमत नगर, महावीर नगर, बोहरा की चाल के क्षेत्र में जनसंपर्क का समापन करेंगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds