December 25, 2024

दिनदहाड़े सूने मकान में घुसकर लाखों की चोरी

thif rtm

रतलाम,16सितम्बर(इ खबर टुडे)।जिले के सैलाना में शनिवार दोपहर को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी की घटना तब हुई जब परिवार खेत पर काम करने गया था। परिवार का एक सदस्य चाय लेने घर आया तो चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पंहुचे और सुराग तलाशने की कोशिश की।जानकारी के अनुसार सैलाना के रंगवाड़ी मोहल्ले में मन्नालाल पाटीदार का मकान स्थित है। बड़ा बेटा गणवत और छोटे बेटे संजय सहित शनिवार दोपहर घर के सभी लोग और मजदूर खेत पर लहसुन की चौपाई करने के लिए सुबह ही चले गए। दोपहर 2 बजे जब वे चाय लेने के लिए घर लौटे तो बाहर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। श्री पाटीदार ने फोन से परिजनों और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर टीआई माधवसिंह सहित अमला घर पंहुचा और तलाशी ली।
लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े
श्री पाटीदार ने बताया कि उन्होंने हाल ही में सोयाबीन की फसल बेंची थी, जिसके 95 हजार उसी संदूक में रखे थे। चोर संदूक का नकूचा तोड़कर उसमें रखी नकदी के साथ ही सभी गहनें भी चुरा ले गए। इसमें सोने के दो बाजूबंद 5 तोला वजनी, तीन चैन 3 तोला वजनी, दो मंगलसूत्र दो तोला वजनी, 3 हार ढ़ाई तोला वजनी और ढाई तोला वजनी 1 कड़ा शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds