December 25, 2024

त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

रतलाम 12 अगस्त (इ खबरटुडे)।कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सैलाना तथा पिपलौदा में त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2016 (पूर्वार्द्ध) का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराये जाने तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

 तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बाजना अमृतलाल धुर्वे, सरवन थाना क्षेत्र के लिये तथा तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी जावरा अजय हिंगे को पिपलौदा थाना क्षेत्र के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
दोनों सेक्टर मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए निर्वाचन संबंधी सभी कर्तव्य एवं कार्यवाही पूर्ण करेगे। जिससे कि मतदान की कार्यवाही स्वंतत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पादित हो वे मतदान दलों के मतदान केन्द्रों तक सामग्री सहित पहुॅचाने, सही समय पर मतदान प्रारम्भ कराने के साथ ही निर्दिष्ट बिन्दुओं पर रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करेगे। साथ ही नियमित रूप से निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रंमाक 07412-270421 पर नियमित सूचना देगे। वे सभी सूचनाऐं संबंधित एसडीएम को भी देकर रिटर्निग ऑफिसर को भी अवगत करायेगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds