तेलंगाना में हुई ऑनर किलिंग में एक करोड़ की दी गई थी सुपारी, आईएसआई से भी जुड़े हो सकते हैं तार
तेलंगाना ,19 सितम्बर (इ खबरटुडे)।बीते शुक्रवार को तेलंगाना में 23 वर्षीय इंजीनियर प्रणय कुमार की कुल्हाड़ी मार कर दी गई थी। प्रणय उस वक्त अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल से बाहर ला रहे थे। मामले में पुलिस ने हत्यारे समेत सात लोगों को बिहार में गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हत्या के लिए गैंग ने एक करोड़ रुपये की सुपारी ली थी। माना जा रहा है कि गैंक के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी हैं। गैंग को 18 लाख रुपये मिल चुके थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि हत्यारा वही व्यक्ति है जिसे 2003 में गुजरात के मंत्री हरेन पंड्या की हत्या मे अपराधी घोषित किया गया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया था।
सीसीटीवी में कैद घटना ने देश में फैला दी थी सनसनी
बीते शुक्रवार को तेलंगाना के नालगोंडा स्थित एक अस्पताल में अपनी गर्भवती पत्नी अमृता वार्षिणी की जांच करवा कर प्रणय अस्पताल से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान वहां आए एक व्यक्ति ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में प्रणय की मौत हो गई थी। पूरी घटना अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सरेआम हत्या के इस वीडियो ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी।