January 23, 2025

तेज गति  कारण संतुलन खोकर पलटी बस,30 यात्री घायल, 7 गंभीर

bus_accident

सिंगरौली-मोरवा थाना क्षेत्र

सिंगरौली 30 नवम्बर (इ खबरटुडे)। सिंगरौली- मोरवा थाना क्षेत्र के खीरवा गावं में वर्मा बस MP66P0219 बुधवार की सुबह पलट गई, जिसमे करीब 30 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों में 7 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में करीब 70 यात्री सवार थे।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में यात्री क्षमता से अधिक थे और इसकी गति भी काफी तेज थी इसी कारण से बस अपना संतुलन खो दिया और हादसा हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से निकाला जा रहा है।

इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है। घायलों को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मोरवा भेजा जा रहा है। घायलो को सिंगरौली चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है। इस सबंध में पुलिस की ओर से अभी कोई वक्तव्य जारी नहीं किया गया है।

You may have missed