November 6, 2024

तेजप्रताप की शादी से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, जिला अध्यक्ष सहित चार की मौत

 पटना,13 मई (इ खबरटुडे)। शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी थी। इस शादी कार्यक्रम से लौटते समय रविवार सुबह फारबिसगंज में सरसी पुल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में किशनगंज के राजद जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतकों में राजद के पूर्व प्रदेश महामंत्री इकरामुल हक बागी, किशनगंज के दिघलबैंक के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू और स्कॉर्पियो चालक साहिल शामिल हैं। सभी मृतक किशनगंज के रहने वाले हैं। जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम के पिता रफीक आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वहीं मृतक इकरामुल हक बागी के पिता इस्लामुद्दीन बागी बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं।

चारों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जैसे ही लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली अस्पताल में राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों का हुजूम लग गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शादी समारोह से लौटने के क्रम में सुबह करीब 5 बजे जब गाड़ी फारबिसगंज सरसी पुल के पास पहुंची और अचानक चालक को नींद आ गई। जिसकी वजह से उसका गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी खाते हुए उलटी दिशा अररिया से फारबिसगंज जाने वाली साइड में चली गई।

राजद नेताओं की गाड़ी पलटा खाने के बाद इतनी बुरी तरह से सड़क पर रगड़ खाई थी कि गाड़ी का ऊपरी हिस्सा खत्म हो गया था। गाड़ी पर सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर वहां पहुंचे लोगों और पुलिस ने गाड़ी पर लगे जिला अध्यक्ष के बोर्ड और आधार कार्ड से मृतकों की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds