January 23, 2025

तीर्थ पुरोहितों के शासकीय पास में राजनीति का पंडा समिति द्वारा विरोध

राजनैतिक व्यक्ति के हस्ताक्षर के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान
 
उज्जैन06 मई(इ खबरटुडे)।श्री क्षेत्र पंडा समिति उज्जैनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रशासन द्वारा जारी तीर्थ पुरोहितों के पासो में नए सिरे से गैर शासकीय सदस्य के नाम व हस्ताक्षर को सम्मिलित करने के किये जा रहे प्रयासों की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही 2004 के आधार पर जारी किये गये पासों को बचे हुए लगभग 50 तीर्थ पुरोहितों के पास तत्काल बनाने व साथ ही युवा तीर्थ पुरोहितों के नाम सम्मिलित करने की मांग की।

श्री क्षेत्र पंडा समिति अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. सोहन भट्ट ने बताया कि कतिपय लोग सत्ता पक्ष का दुरूपयोग कर शासन द्वारा जारी तीर्थ पुरोहितों के पासों में गैर शासकीय राजनीतिक व्यक्ति का नाम डालने का प्रयास कर रहे हैं।
यदि ऐसा होता है तो श्री क्षेत्र पंडा समिति पासों का बहिष्कार करेगी व घाट पर पास से नहीं हक से बैठने की बात करेगी। साथ ही 2004 के सिंहस्थ के बाकि तीर्थ पुरोहितों के पास तत्काल जारी करने व कलेक्टर एवं एसपी से बैठक में हुई चर्चा के आधार पर नहान के बाद युवा तीर्थ पुरोहितों के पास जारी करने पर विचार करने की बात को आगे बढ़ाते हुए लगभग 100 युवा तीर्थ पुरोहितों के पास तत्काल जारी करने की बात कही है।
श्री क्षेत्र पंडा समिति के सदस्यों द्वारा 5 मई को शासकीय पासधारी सदस्यों के घाट-घाट घूमकर हस्ताक्षरयुक्त पत्र तैयार किया गया जिसमें शासकीय हस्ताक्षर से जारी पास का समर्थन व गैर शासकीय व्यक्ति के हस्ताक्षर के विरोध में सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर किये।

You may have missed