तांत्रिक द्वारा जादू-टोने के नाम पर धोखा,पैसे और घर का पलंग तक ले गई महिला
इंदौर21 फरवरी (इ खबरटुडे)। डीआईजी दफ्तर में मंगलवार को जनसुनवाई में एक तथाकथित महिला तांत्रिक द्वारा जादू-टोने के नाम पर धोखा देकर पैसों सहित घर का मंदिर और पलंग ले जाने का मामला सामने आया। सीमा यादव डीआईजी के सामने शिकायत लेकर पहुंची कि सुनीता गोस्वामी निवासी जगदीशपुरी कॉलोनी, चंदन नगर ने उससे जादू-टोने के नाम पर डराया।सुनीता उससे कहती थी कि तुम्हारे घर में किसी ने जादू-टोना किया है जिससे 15 दिनों के अंदर घर के सभी सदस्यों की मौत हो जाएगी। डराकर सुनीता ने उससे पैसे ले लिए, इसके बाद उसने कहा कि तुम्हारे घर के मंदिर और पलंग की शुद्धि भी करानी होगी, इसलिए ये मुझे दे दो।
महिला तांत्रिक की बात में आकर उसने अपने घर का सामान शुद्धिकरण के लिए उसे दे दिया। इसके बाद सीमा यादव जब सुनीता के घर अपना सामान लेने गई तो उसने धक्का देकर उसे निकाल दिया। धक्के से सीमा गिर गई और उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया।