January 23, 2025

डोसी गाँव में सुना पड़ा मतदान केंद्र

image

रतलाम,21 नवंबर ईख़बर टुडे।  रतलाम के डोसी गाँव में मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलने पर ई ख़बर टुडे की टीम मोके पर पहुँची । यह लोगों ने मतदान    नही करने की ठान ली है ।

सुबह ११ बजे तक मात्र ७ मतदाताओं ने ही अपने मत शक्ति का उपयोग किया । मतदान १ प्रतिशत भी नहि हो सका । स्थानीय रहवासियो में शहर विधायक के रवैये को लेकर ख़ासी नाराज़गी है । यहाँ पहुँचे वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी की मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से फ़ोन पर चर्चा जारी है।

You may have missed