November 23, 2024

डॉ.दीप व्यास व शाह नर्सिंग होम पर छापा

वीआरएस स्वीकृत होने से पहले निजी प्रेक्टिस की शिकायतें

रतलाम,12 अगस्त (इ खबरटुडे)। वीआरएस स्वीकृत होने से पहले निजी प्रेक्टिस कर रहे पूर्व सिविल सर्जन डॉ.दीप व्यास के निवास और शाह नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने आज छापा मारा। छापे में कई अनियमितताएं सामने आने की सूचना है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ दीप व्यास ने विगत दिनों वीआरएस  लेने हेतु आवेदन दिया था। फिलहाल उनका वीआरएस स्वीकृत नहीं हुआ है,लेकिन इससे पहले उन पर निजी प्रेक्टिस करने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के मद्देनजर कलेक्टर डॉ.संजय गोयल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने डॉ.दीप व्यास के निवास पर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की इस टीम में सिविल सर्जन डॉ.आनन्द चन्देलकर प्रशासनिक अधिकारी संदीप सुरपाम समेत अन्य लोग शामिल थे।
छापा मारने गए दल को मौके पर कुछ नेत्र रोगी मिले,जो डॉ.व्यास से इलाज करवा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन मरीजों की उपस्थिति का पंचनामा बनाया। छापे के दौरान ही जानकारी मिली कि डॉ व्यास काटजू नगर स्थित शाह नर्सिंग होम पर आंखों के आपरेशन करने जाते है। यह जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के दल ने शाह नर्सिंग होम पर भी छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक छापे की इस कार्यवाही के दौरान दल को कई अनियमितताएं मिली।

You may have missed