November 22, 2024

डकाचिया स्टेशन पर ट्रेन का कोच ट्राली के भाग से छतिग्रस्त

    देवास ,04 जनवरी(इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल पर आज इंदौर से पुणे के लिए रवाना हुई ट्रेन न. 19312 पुणे एक्सप्रेस दोपहर मे करीब 3.05 बजे मंगलिया -देवास रेल खंड के डकाचिया स्टेशन के पास एक कोच के आगे का ट्राली के  भाग के छतिग्रस्त हो जाने की आवाज सुन कर ट्रेन के ड्राइवर हर देव सिंह ने अपनी जगरुकता व  का परिचय देते हए

ट्रेन को तत्काल प्रभाव से रुका और ट्रेन की स्थिति को चेक करके तुरंत रतलाम कंट्रोल को सूचित किया जिस से समय पर उज्जैन से दुर्धटना राहत ट्रेन रेल अधिकारियो सहित घटना स्थल पर पहुची और रेल लाइन को शाम 5.35 बजे रेल यातायात के लिए खोल दिया
इंदौर-निजाम्मुदीन एक्सप्रेस करीब 1.00 घंटा व इंदौर – मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस करीब 45 मिनट देर से रवाना हुई ,
छतिग्रस हुए कोच के यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने इंदौर से एक अतिरिक्त कोच भेज कर उस कोच के यात्रियों को बिठाया गया और डेमेज कोच को रेल लाइन से हटा कर रेल यातायात सुचारू किया गया तद्पश्च्यात इंदौर – पुणे एक्सप्रेस को सुरछित रवाना किया गया,ये सभी कार्य मण्डल रेल प्रवन्धक मनोज शर्मा के निर्देशन मे किया गया.

You may have missed