November 22, 2024

टूल किट खरीदने आईटीआई के छात्रों को मिलेगी नगद राशि

भोपाल,06जनवरी(इ खबरटुडे)।आई.टी.आई. के छात्रों को टूल किट खरीदने के लिए अब नगद राशि दी जायेगी। अभी तक विभाग द्वारा टूल किट उपलब्ध करवाये जाते थे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।

विद्यार्थियों को टूल किट प्रेक्टिकल में लाना जरूरी होगा- उमाशंकर गुप्ता
श्री गुप्ता ने कहा कि संबंधित आई.टी.आई. के प्राचार्य क्षेत्र में आने वाले कौशल विकास केन्द्र के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि ड्राप-आउट विद्यार्थियों को केन्द्रों में प्राथमिकता से प्रवेश दिलवाया जाय। श्री गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को टूल किट प्रेक्टिकल में लाना जरूरी होगा।
बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा संजय सिंह और संचालक तकनीकी शिक्षा डॉ. आशीष डोंगरे उपस्थित थे।

You may have missed