January 23, 2025

झाबुआ विस्फोटः मौके पर पहुंची NIA टीम,और भी… CM शिवराज भी पहुंचे

nia1

झाबुआ 14 सितम्बर (इ खबरटुडे)।  झाबुआ जिले के पेटलावद कस्बे में हुए धमाके की जांच NIA ने शुरू कर दी है. NIA की एक टीम सोमवार सुबह घटनास्थल पहुंची. जांच एजेंसी ने विस्फोट में आतंकी साजिश से इनकार किया है. इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल से झाबुआ पहुंचे. वह यहां पीड़ित परिवारों से मिले. शिवराज ने कहा कि हर गांव में जाकर पीड़ितों से मिलूंगा.

पहले हुआ था CM का विरोध

इससे पहले रविवार को जब शिवराज झाबुआ पहुंचे थे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. घटनास्थल से 100 मीटर दूर ही लोगों ने उन्हें घेर लिया. बाद में सीएम ने मृतकों के परिवार को घोष‍ित 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद को बढ़ाकर 10-10 लाख रुपये कर दिया.
पुलिस भी कर रही है तहकीकात
एमपी पुलिस भी तहकीकात में जुटी है. झाबुआ एसपी ने बताया कि मौके से मांस का टुकड़ा मिला है. इसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. तफ्तीश जारी है.

You may have missed