December 25, 2024

जीतो रतलाम चेप्टर द्वारा आनलाईन सामूहिक क्षमापना का आयोजन

online-exam

रतलाम,05 सितम्बर (इ खबरटुडे)।जीतो (जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन) रतलाम चेप्टर द्वारा 6 सितम्बर को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ रीजन स्तरीय सामूहिक क्षमापना का आनलाईन आयोजन किया जाएगा।

इसमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् डाॅ. जयकुमार जलज मुख्यवक्ता रहेंगे। अध्यक्षता जीतो एपेक्स के फाउण्डर डायरेक्टर एवं विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे।

जीतो रतलाम चेप्टर के चेयरमेन मुकेश जैन एवं चीफ सेक्रेटरी जयन्त जैन ने बताया कि सामूहिक क्षमापना का आयोजन सायं 4 बजे आरंभ हेागा। इसमें मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सभी जीतो चेप्टर शामिल होंगे।

उन्होंने संस्था सदस्यों एवं समाजजनों से कार्यक्रम में आनलाईन सहभागिता कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds