जिले में 77 केन्द्रों पर किया जा रहा है खरीफ के लिए किसान पंजीयन की गति तेज करने के लिए निर्देश
रतलाम,10सितम्बर(इ खबरटुडे)।खरीफ 2018 के लिए किसानों का जिले में 77 केन्द्रों पर पंजीयन किया जा रहा है। सुबह 7 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक कार्य किया जाता है। जिले की सभी मंडियों तथा 71 सहकारी संस्थाओं में स्थापित केन्द्रों पर किसान पंजीयन का कार्य सतत जारी है।यह जानकारी आज सम्पन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दी गई। समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन संख्या एक समान परीलक्षित नहीं हो रही है। यदि 100 पंजीयन किसी एक केन्द्र पर दिखते हैं तो अन्य स्थान पर मात्र 20 से 25 पंजीयन हो रहे हैं। पूछने पर बताया गया कि सर्वर स्पीड की समस्या आ रही है।
कलेक्टर ने कहा कि पूरे जिले में सर्वर की गति एक जैसी है। फिर पंजीयन में अंतर क्यों, कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन पंजीयन केन्द्रों पर कम पंजीयन हो रहे हैं। वहां सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों को नोटिस दिया जाए। कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को भी अपेक्षित प्रगति के लिए निर्देशित करे। जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा तथा अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान बैठक में उपस्थित थे।
कलेक्टर ने पाया कि सैलाना, बाजना क्षेत्रों में किसान पंजीयन की गति धीमी है। एसडीएम को नियमित रूप से पंजीयन की समीक्षा के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं में किसानों द्वारा फायदा लेते हुए उनके खातों में लगातार राशि जमा हो रही है। खरीफ पंजीयन के लिए भी किसान उत्साहित है, इसलिए जिले में निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत किसान पंजीयन अनिवार्य रूप से किया जाना है।