जिले में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उल्लास के साथ मनाया जाएगा
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा करेंगे ध्वजारोहण
रतलाम ,14 अगस्त(इ खबरटुडे)।स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पूरे जिले में पूर्ण उल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। देशभक्ति और स्वतंत्रता से ओतप्रोत कई कार्यक्रम जिले भर में आयोजित होंगे। रतलाम जिला मुख्यालय पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में मुख्य समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त की प्रातः 8.58 बजे मुख्य अतिथि का मुख्य समारोह स्थल पर आगमन होगा। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, 9.05 बजे परेड निरीक्षण, 9.15 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन, 9.25 बजे हर्ष फायर, 9.35 बजे मार्च पास्ट एवं कमाण्डरों से परिचय तथा 9.45 बजे मध्यप्रदेश गान होगा। 9.50 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, 9.55 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 10.40 बजे से पुरस्कार वितरण होंगे।
रतलाम विकास प्राधिकरण में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान करेंगी ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस का आयोजन रतलाम विकास प्राधिकरण कार्यालय में समारोहपूर्वक होगा। कलेक्टर एवं प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती रूचिका चौहान कार्यालय में प्रात 07.30 बजे ध्वजारोहण करेंगीं। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्रसिंह चौहान ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।