November 24, 2024

जिले में अब तक 25 हजार 873 टन यूरिया वितरित

रतलाम 10 जनवरी(इ खबरटुडे)। जिले में अब तक 25 हजार 873 टन यूरिया वितरित किया जा चुका है तथा 1867 टन की उपलब्धता मार्कफेड सहकारी समिति तथा प्रायवेट सेक्टर में बनी हुई है। उक्त जानकारी कलेक्टर डा.संजय गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है और किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिले में वर्ष 2014-15 में रबी की बोवनी 164085 हैक्टेयर में हुई जिसमें गेहूं का रकबा 83769 हैक्टेयर है। कम वर्षा के कारण बोवनी का रकबा बीस फीसदी कम हुआ है। जिले में यूरिया वितरण का कार्य सहकारी समिति,एमपीएग्रो एवं मार्कफेड व्दारा किया जा रहा है।इसके साथ ही निजी विक्रेता भी इसका विक्रय कर रहे हैं। वर्तमान में 70 फीसदी संस्थागत माध्यम से तथा 30 फीसदी निजी माध्यम से बंट रहा है। पूर्व में यह 50-50 फीसदी के हिसाब से वितरित होता था।यूरिया की वर्तमान दर 286.50 रूपए से लेकर नीम कोटेड 301 रूपए तक है।कृषकों को लगातार यूरिया नकद एवं सोसायटी के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है।जिले में तीन हजार टन का एक रेक उपलब्ध हो जाने के बाद यूरिया की मांग समाप्त हो जाएगी। उप संचालक कृषि सी.के.जैन ने बताया कि यूरिया के 13 नमूनों को गुण नियंत्रक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था जहां सभी नमूने मानक पाए गए। उल्लेखनीय है कि जिले में 8 विभिन्न कंपनियों के माध्यम से यूरिया प्राप्त होता है।

You may have missed