November 22, 2024

जिले के 1796 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं 33 मास्टर टे्रनर्स

जानकारी स्पष्ट होगी तो मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न होगी

रतलाम 4 नवम्बर(इ खबरटुडे)। लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के अंतर्गत 24 संसदीय क्षेत्र रतलाम (अजजा) के तहत रतलाम जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमश: रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर एवं सैलाना में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आज से प्र्रारंभ हुआ जो 6 नवम्बर तक दिया जाएगा। प्रथम प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक -1 को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज प्रात: 10:30बजे से सायं 5:00 बजे तक विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।आज रतलाम, जावरा,, पिपलौदा, एवं सैलाना में 33 मास्टर टे्रनर्स द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कुल 1796कर्मचारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में प्रत्येक बैच मंा 40 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारियों को भी मतदान दलों के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रतलाम जिला मुख्यालय पर रतलाम विकासखण्ड के कर्मचारियों को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 15 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के लिये निर्धारित कर्तव्यों से अवगत कराते हुए मास्टर टे्रनर्स कहा कि मतदान प्रक्रिया की जानकारी स्पष्ट होने से मतदान दिवस पर उपस्थित होने वाली कठिनाईयों से बचा जा सकता है। उन्होने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बेलेट एवं कन्ट्रोल युनिट के विभिन्न भागों की जानकारी एवं उनके प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। पीठासीन अधिकारी पूर्ण रूप से मतदान केन्द्र का प्रभारी होत हैं और उस पर पूरी मतदान प्रक्रिया निर्भर करती है।
इसलिये पीठासीन अधिकारी स्वयं अपने कर्तव्यों से परिचित हो तथा अपने दल में शामिल अन्य अधिकारियों के कर्तव्यों से भी परिचित रहे। मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों को ई.वी.एम. स्वयं संचालित करने तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित उनकी जिज्ञासाओं के समाधान का अवसर भी प्रदान किया गया।

प्रथम चरण में कुल 1796 कर्मचारियों को 33 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण

उल्लेखनीय हैं कि रतलाम जिला मुख्यालय पर रतलाम विकासखण्ड के कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 5 एवं 6 नवम्बर को भी आयोजित होगा। सैलाना विकासखण्ड क्षेत्र के कर्मचारियों का प्रशिक्षण सैलाना विकासखण्ड मुख्यालय पर 4 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया गया। यह 5 नवम्बर को भी जारी रहेगा। जावरा क्षेत्र के कर्मचारियों को 8 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आज प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण 5 नवम्बर को भी जारी रहेगा। पिपलौदा विकासखण्ड मुख्यालय पर 6 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आज प्रशिक्षण प्रदान किया गया जो 5 नवम्बर को भी जारी रहेगा। आलोट विकासखण्ड मुख्यालय पर 6 नवम्बर को 6 मास्टर टे्रनर्स द्वारा तथा बाजना विकासखण्ड मुख्यालय पर 11 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस प्रकार प्रशिक्षण के प्रथम चरण में कुल 1796 कर्मचारियों को 33 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
द्वितीय प्रशिक्षण 14 नवम्बर से

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 से 16 नवम्बर तक आयोजित होगा। द्वितीय प्रशिक्षण रतलाम एवं सैलाना विकासखण्ड मुख्यालय पर होगा जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों के साथ झोनल अधिकारी भी शामिल होगे। यह प्रशिक्षण प्रात: 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5:30 बजे तक दिया जायेगा। द्वितीय प्रशिक्षण में कुल 3180 अधिकारी कर्मचारी शामिल होगे। प्रत्येक बैच में 40 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिये की गई व्यवस्था अनुसार एक कक्ष में 10 मतदान दल प्रशिक्षण प्राप्त करेगें।

You may have missed