जिले के लिए सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक नियुक्त,आमजन मुलाकात कर सकेंगे निर्वाचन प्रेक्षकों से
रतलाम,09 नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चार सामान्य प्रेक्षक, तीन व्यय प्रेक्षक एवं एक पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। आमजन निर्वाचन प्रेक्षकों से मुलाकात कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों से मिलने का समय एवं स्थान निर्धारित किया गया है।
आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक 219 रतलाम ग्रामीण तथा 220 रतलाम शहर के लिए व्यय प्रेक्षक श्री एम. रमन्ना रेड्डी (मो. 9407522183), 221 सैलाना तथा 222 जावरा के लिए व्यय प्रेक्षक श्री के.आर. अभिषेकानंद अराव (मो. 9407140383) एवं 223 आलोट के लिए व्यय प्रेक्षक श्री पी.आर. सचिन (मो. 9407421983) नियुक्त किये गये हैं।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण के लिए सामान्य व्यय प्रेक्षक श्री ए.के. यादव (मो. 7587658219), 220 रतलाम शहर तथा 221 सैलाना के लिये सामान्य प्रेक्षक श्रीमती तनु काश्यप (मो. 7587684220), 222 जावरा के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश मीना (मो. 8989222527) एवं आलोट के लिए सामान्य व्यय प्रेक्षक श्री धीरजसिंह गार्बियाल (मो. 7587658223) तथा पुलिस प्रेक्षक श्री अजय लिण्डा (मो. 7587659221) नियुक्त किये गये हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये उक्त समस्त प्रेक्षकगणों का अस्थाई निवास का स्थान इप्का गेस्ट हाउस, महू रोड़ रतलाम निर्धारित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07412-270421 है तथा नवीन कलेक्टोरेट भवन में कक्ष क्रमांक 117 में अस्थाई प्रेक्षक कार्यालय निर्धारित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस प्रेक्षकों से मिलने के लिये भी समय नियत किया गया है। तदनुसार विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण सामान्य प्रेक्षक प्रातः 10 से 10.30 बजे तक, 220 रतलाम सिटी एवं 221 सैलाना सामान्य प्रेक्षक प्रातः 10.30 से 11 बजे तक तथा पुलिस प्रेक्षक प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक नवीन कलेक्टोरेट भवन के कक्ष क्रमांक 117 में आमजनों से मुलाकात के लिये उपलब्ध रहेंगे।
विधानसभा निर्वाचन 222 जावरा के सामान्य प्रेक्षक प्रातः 10 से 11 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावरा में तथा 223 आलोट के सामान्य प्रेक्षक दोपहर 2 से 3 बजे तक स्थानीय विश्रामगृह आलोट में आमजनों से मुलाकात हेतु उपलब्ध रहेंगे।