January 23, 2025

जिले की सीमाओं में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को रजिस्टर्ड करने तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चेक प्वाइंट पर टीमें तैनात

rtm1-1

रतलाम 2 सितम्बर (इ खबरटुडे)। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिले की राजस्व सीमाओं में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रजिस्टर्ड किया जाएगा तथा स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने जिले के विभिन्न चेक प्वाइंट पर टीमें तैनात की है।

तैनात टीमें निर्धारित प्रपत्र में उन व्यक्तियों की जानकारी संकलित करेंगी जो सीमा में प्रवेश कर रहे होंगे। टीम द्वारा दिनांक, चेक प्वाइंट क्रमांक, नाम, मोबाइल नंबर, आयु, उनका तापमान, सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण है अथवा नहीं, वह कहां से आए हैं जहां जा रहे हैं, वहां का संपूर्ण पता आदि जानकारी संकलित की जाएगी।

अनुविभाग रतलाम ग्रामीण के चेक प्वाइंट बिलपांक के प्रभारी तहसीलदार रतलाम ग्रामीण प्रेमशंकर पटेल बनाए गए हैं। इसी प्रकार चेक प्वाइंट रानीसिंग की प्रभारी सैलाना तहसीलदार श्रीमती अनीता चाकटिया, चेक प्वाइंट माननखेड़ा की प्रभारी पिपलोदा तहसीलदार सुश्री स्वाति तिवारी तथा चेक प्वाइंट बड़ावदा के प्रभारी तहसीलदार जावरा नित्यानंद पांडे रहेंगे। सभी चेक प्वाइंट पर प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तथा दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पृथक-पृथक टीमें तैनात रहेंगी। प्रत्येक टीम में पुलिस अधिकारी तथा अन्य विभागों के कर्मचारी सम्मिलित किए गए हैं।

प्रत्येक टीम चेक प्वाइंट पर आने वाले व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में संधारित करेगी। संबंधित ग्राम रोजगार सहायक जानकारी को गूगल शीट में एंट्री करेंगे। सब डिविजनल लेबल कंट्रोल रूम गूगल शीट की जानकारी निकालकर आरआरटी तथा अन्य टीमों को उपलब्ध कराएंगे। बीएमओ प्रत्येक चेक प्वाइंट पर एक थर्मल गन उपलब्ध कराएंगे तथा दल में तैनात लैब टेक्नीशियन आने वाले लोगों की थर्मल जांच करेंगे।

You may have missed