January 23, 2025

जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की बूथवार जानकारी यहां देखिए

chunav logo

रतलाम,29 नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को हुए मतदान के विधानसभा वार आंकडे तो मतदान के तुरंत बाद प्राप्त हो गए थे,लेकिन मतदान प्रतिशत के विस्तृत विश्लेषण के लिए बूथवार आंकडे आवश्यक होते है। बूथवार मतदान प्रतिशत की जानकारी के आधार पर परिणामों का बेहतर तरीके से अनुमान लगाया जा सकता है। जिले की पांचों विधानसभा सीटों के लिए किए गए मतदान की बूथवार जानकारी इ खबरटुडे अपने पाठकों को उपलब्ध करवा रहा है।

विधानसभा की पांचों सीटों के बूथवार मतदान के आंकडे निम्रानुसार है-
रतलाम ग्रामीण
रतलाम शहर
सैलाना
जावरा
आलोट

संपूर्ण रतलाम जिला

You may have missed