November 23, 2024

जावरा विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ रु से अधिक की लागत के पांच पुलों को स्वीकृति प्रदान

जावरा,22मार्च (ई खबर टुडे)।बीते समय से जावरा विधानसभा क्षेत्र को सौगाते मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ है,वह निरन्तर जारी है।प्रदेश सरकार ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार चली आ रही मांग को पूर्ण करते हुए लगभग 25 करोड़ रु से अधिक की लागत के पांच पुलों को स्वीकृति प्रदान की है।इनमे से दो पुल जावरा नगर ,तीन पुल जावरा व एक पिपलोदा विकासखण्ड के लिए स्वीकृत हुआ है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने देते हुए बताया कि विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन लोक निर्माण विभाग के बजट में जावरा विधानसभा क्षेत्र को पांच बड़ी सौगात मिली।लम्बे समय से की जा रही मांग के फलस्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र के महत्वपूर्ण पुल -पुलियाओं के निर्माण की घोषणा की थी।जिसके तहत विभाग के बजट में इन पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है।आपने आगे बताया कि जावरा नगर में लगभग 2 करोड़ 63 लाख 27 हजार रु की लागत से जवाहर पथ से हाथीखाना मार्ग पर पुल, 3 करोड़ 18 लाख 91 हजार रु की लागत से मालीपुरा रपट रोड पर पुल निर्माण ,पिपलोदा विकासखण्ड अंतर्गत लगभग 5 करोड़ 18 लाख 11 हजार रु की लागत से ग्राम अंगेठी में पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है।

 

इसके अलावा निर्माणाधीन जावरा -सीतामऊ मार्ग अंतर्गत तीन पुलों की भी स्वीकृति इस बजट में मिली है।जिसमे असावती नाले पर लगभग 5 करोड़ 7 लाख 67 हजार रु की लागत से पुल, रूपनिया नाले पर लगभग 4 करोड़ 59 लाख 28 हजार रु की लागत से पुल एवं भड़का नाले पर 4 करोड़ 36 लाख 70 लाख रु की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है।

 

उल्लेखनीय है कि बजट में पिपलोदा विकासखण्ड में ग्राम सुखेड़ा में लगभग 3 करोड़ 29 लाख रु से पुल निर्माण की स्वीकृति भी मिल गयी है।इन स्वीकृतियो से जावरा विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी।
जनपद पंचायत भवन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए पंचायत मन्त्री से मिले जावरा विधायक
विगत कई समय से चली आ रही मांग पर जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने पिपलोदा जनपद पंचायत भवन के निर्माण के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास मन्त्री गोपाल भार्गव से निवेदन किया था ।जिस पर यह भवन स्वीकृति दी गयी थी।लगभग 80 लाख रु की लागत से स्वीकृत जनपद पंचायत भवन पिपलोदा के कार्य प्रारम्भ नही होने पर विधायक डॉ पांडेय भोपाल में मन्त्री श्री भार्गव से मिले।जिस पर श्री भार्गव ने भी कार्य प्रारम्भ नही होने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य प्रारम्भ किये जाने के लिए निर्देश जारी किए।

You may have missed